Weather Update| गोवा में रेड अलर्ट, मुंबई में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में आज प्री-मानसून बारिश के आसार

By रितिका कमठान | May 24, 2025

देश भर में अब मॉनसून ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। भीषण गर्मी के बीच अब कई राज्यों में आसमान से बादल बरस रहे है। दिल्ली में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। वहीं मुंबई के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोंकण और गोवा के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग ने असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। रेड अलर्ट जारी होने के साथ ही अधिकारियों ने लोगों को किसी भी बिगड़ती मौसम स्थिति के प्रति सतर्क रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

 

मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट

मुंबई, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा के घाटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी वर्षा, गरज के साथ तूफान और 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मुंबई में 24 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

गोवा में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने 23 से 29 मई तक कोंकण और गोवा में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। यहां 23 से 25 मई के बीच कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने का भी अनुमान है, तथा 25 मई को अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्री-मानसून गतिविधि के तहत, शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई