Delhi Police on High Alert | लाल किला विस्फोट के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय राजधानी में गहन तलाशी अभियान जारी

By रेनू तिवारी | Nov 12, 2025

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किले के पास एक कार में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। यह विस्फोट शाम 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i20 कार में हुआ, जिसके बाद व्यस्त इलाके में क्षत-विक्षत शव और क्षतिग्रस्त कारें बिखर गईं। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के शुरुआती आकलन से संकेत मिलता है कि संदिग्धों में घबराहट हुई होगी और विस्फोटक ले जाते समय उनसे कोई गलती हो गई होगी। विस्फोट की जाँच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, जाँचकर्ताओं ने आज फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय के तीन और डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़ें: Bihar Exit Poll Results 2025 | NDA ने एग्जिट पोल में जीत के अनुमान का किया स्वागत, ‘इंडिया’ गठबंधन ने कहा-‘हकीकत से कोसों दूर’

 

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।

इसे भी पढ़ें: Droupadi Murmu Botswana Visit | भारत आ रहे 8 चीते! राष्ट्रपति मुर्मू की बोत्सवाना यात्रा से 'प्रोजेक्ट चीता' को मिला बूस्ट

उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर में आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और बदरपुर सहित अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा जांच की निगरानी कर रहे हैं। बाजारों, मेट्रो स्टेशन, रेलवे टर्मिनल और बस अड्डों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजरों से बच न पाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी जिला इकाइयों और विशेष शाखाओं को सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों विशेषकर पर्यटन स्थलों, मॉल और धार्मिक स्थलों के पास गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं। हमारा ध्यान जनता का विश्वास बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने पर है कि शहर सुरक्षित रहे।’’ संवेदनशील जगहों पर खोजी कुत्ते, मेटल डिटेक्टर और दंगा-रोधी टीमें तैनात हैं। पुलिस ने निवासियों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत आपातकालीन हेल्पलाइन पर देने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution | दिल्ली में हवा हुई जानलेवा, AQI 413 पर 'गंभीर', GRAP-3 के साथ बढ़ी पाबंदियां

 

इस बीच, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और विस्फोट से संबंधित जानकारी का आकलन करने के लिए दिल्ली पुलिस, खुफिया ब्यूरो और अर्धसैनिक बलों के बीच समन्वय बैठकें आयोजित की जा रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के बढ़ाए गए उपाय जारी रहेंगे।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके