रीम शेख ने बिना ब्रा के ब्लैक ब्लेजर पहनकर दिखाया क्लीवेज, यूजर बोले- पूरा उतार दो ना

By एकता | Dec 14, 2021

बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक हीरोइनें अपनी बोल्डनेस से लोगों को मदहोश करने में लगी हुईं हैं। ऐसा ही कुछ टेलीविज़न अभिनेत्री और इंटरनेट सेंसेशन रीम शेख ने किया। रीम सेख टेलीविज़न की पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। छोटी सी उम्र में ही रीम ने घर-घर में नाम कमा लिया है। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ऐसी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिन्हें देखकर लोगों के मुँह खुले के खुले रह गए। 18 की उम्र में रीम सेख का बोल्ड अवतार देखकर लोग उनके लिए पागल हुए जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मोनालिसा और पवन सिंह के बीच जंगल में चारपाई पर जबरदस्त इंटिमेट सीन देखकर फैंस के उड़े होश, देखें पूरा वीडियो


रीम सेख ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की, इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी ज़िन्दगी में VOGUE से ज्यादा मुद्दे हैं"। तस्वीरों में रीम सेख ने ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक ब्लेजर पहना हुआ हैं। उनका पहना हुआ यह ब्लेजर आगे से पूरी तरफ से खुला हुआ है और इसमें क्लीवेज साफ दिख रहा है। अपनी इन बेहद ही बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करके रीम ने इंटरनेट पर आग लगा दी हैं। उनकी इन तस्वीरों को अब तक लगभग 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस और फॉलोवर्स के अलावा रीम सेख के सेलिब्रिटीज दोस्त भी उनकी फोटो पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, "ठंडी में गर्मी"। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "फिर से आज....जान लेने का इरादा बना लिया है"।  एक अन्य ने लिखा, "पूरा उतार देना इतना भी क्यों छुपा रही है"। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रीम सेख को उनकी इन तस्वीरों के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "मुस्लिम होकर ऐसी तस्वीरें लेती हो"। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये लोग आने वाली पीढ़ी के प्रेरणा बनेंगे"।

 

इसे भी पढ़ें: Miss Universe 2021: भारतीय सुंदरी हरनाज संधू के सिर पर सजा 1,725 हीरों से जड़ा ताज, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


काम की बात करें तो अभिनेत्री रीम शेख ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में "नीर भरे तेरे नैना देवी" से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने बहुत सारे सीरियल में काम किया। उन्होंने "चक्रवर्ती अशोक सम्राट" सीरियल में सम्राट अशोक की पत्नी युवा कौरवकी की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की। साल 2018 सीरियल "तुझसे है राब्ता" में रीम शेख मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस शो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। साल 2019 में अभिनेत्री ज़ी म्यूजिक कंपनी के म्यूजिक वीडियो "आजा सोनियें" में नजर आयी थी।

 

प्रमुख खबरें

क्या विपक्ष गरीबों को पैसा देना चाहता है या नहीं? VB-G-RAM-G Bill विवाद पर निशिकांत दुबे का सवाल

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन