बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में अपनी एक्टिंग और मां के रोल से खास पहचान बनाने वाली बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रीता भादुड़ी की मौत की खबर मंगलवार सुबह ही मिली। रीता भादुड़ी की मौत की खबर के बाद से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। 62 साल की रीता 10 दिन से आईसीयू में थीं। दोनों किडनी खराब होने के कारण उन्हें हर दूसरे दिन डायलिसिस कराना पड़ता था। तबियत ठीक न होने के बावजूद वो शूट पर जाती थीं।

 

रीता भादुड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री का चर्चित नाम है।

रीता पिछले 4 दशक से फिल्म और टीवी से जुड़ी हैं।

रीता भादुड़ी ने 70 से 90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

सावन को आने दो, क्या कहना, राजा, हीरो नम्बर वन, आशिक आवारा जैसी कई फिल्में की है।

वह टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चित रहीं और 30 से ज्यादा सीरियल से जुड़ीं।

'साराभाई वर्सेज साराभाई', 'एक नई पहचान', 'कुमकुम', 'अमानत' जैसे शोज में मां या दादी का किरदार निभाया।

इन दिनों वो टीवी शो 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का रोल निभा रही थीं।

रीता ने 1973 में FTII से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी। 

प्रमुख खबरें

Single Life । दुनियाभर में बढ़ रही सिंगल लोगों की संख्या, लगाव से क्या है इसका कनेक्शन? रिसर्च में हुआ खुलासा

अदालत ने धनशोधन मामले में शाहजहां की न्यायिक हिरासत 13 मई तक के लिए बढ़ाई

PNB Housing Finance का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये

Bangaram: एक्ट्रेस से मूवी मेकर बनीं Samantha Ruth Prabhu, होम प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म की घोषणा की