क्षेत्रीय वन संरक्षक एवं वन रक्षक 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को ब्यावर के क्षेत्रीय वन संरक्षक एवं वन रक्षक को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, परिवादी की कोयले की गाड़ी को छोड़ने की बकाया राशि के रूप में ब्यावर के आरोपी क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा और वन रक्षक नरसी राईका 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

बयान के अनुसार, ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को दोनों को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने शिकायत से पूर्व कोयले की गाड़ी छोड़ते समय परिवादी से 85 हजार रुपये रिश्वत के रूप से वसूल लिए थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से दी मात, कप्तान सैम कर्रन ने खेली अर्धशतकीय पारी

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi