स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड लॉंच किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2021

पुणे| भारतीय थल सेना की दक्षिणी कमान ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और उद्योग के साथ संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए मंगलवार को पुणे में औपचारिक रूप से पहला क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड (आरटीएन) लॉंच किया।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिणी कमानमुख्यालय ने सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स(एसआईडीएम) के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाइब्रिड माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और इसमें देश भर के 100 से अधिक उद्योग, स्टार्ट-अप और सैन्य प्रतिष्ठान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दक्षिण कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने सैन्य आधुनिकीकरण के लिए अत्याधुनिक तकनीकों के समय पर समावेशन, रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के साथ-साथ इसमें भारतीय उद्योग की भूमिका पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: मंहगे कपड़े पहनने संबंधी आरोपों पर वानखेड़े ने कहा- ‘मलिक अफवाह फैला रहे’

 

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई