By अनन्या मिश्रा | Aug 01, 2025
आज यानी की 01 अगस्त 2025 से भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करना होगा। कैंडिडेट्स पोर्टल पर मांगी गई जानकारी दर्ज करके 13 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस साल आईआईएम कोझिकोड द्वारा कैट एग्जाम 2025 आयोजित करवाया जाएगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आवेदन करने की जगह, परीक्षा केंद्रों की संख्या, आवेदन शुल्क और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
कक्षा 10 की मार्कशीट
कक्षा 12 की मार्कशीट
ग्रेजुएशन अंकपत्र
पासपोर्ट आकार का फोटो
हस्ताक्षर
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
पहचान पत्र
कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2025 है। वहीं एडमिट कार्ड 05 नवंबर 2025 तक जारी होगा और एग्जाम 30 नवंबर 2025 को आयोजित होगा। वहीं संभावना है कि जनवरी 2026 में रिजल्ट जारी किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन स्टार्ट डेट - 01 अगस्त 2025
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट - 13 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड की डेट - 05 नवंबर 2025
एग्जाम डेट - 30 नवंबर 2025
करीब 170 परीक्षा केंद्रों पर कॉमन एडमिशन टेस्ट का एग्जाम आयोजित किया जाएगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी पांच परीक्षा शहर चुनने की अनुमति होगी। कैंडिडेट्स को यह ध्यान रखना होगा कि कैट प्राधिकारियों के विवेक के आधार पर शहरों की सूची परिवर्तन के अधीन हो सकती है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट्स को 1,300 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य श्रेणियों के कैंडिडेट्स को 2,600 रुपए आवेदन फीस देना होगा। वहीं रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ एक बार ही देनी होगी। फिर चाहे वह कितने ही संस्थानों में आवेदन कर रहे हों। इस बात का ध्यान रखें कि एक बार किया गया भुगतान शुल्क वापस नहीं होगा।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं और 'नए उम्मीदवार पंजीकरण' टैब तक पहुंचने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
अब रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और अपना विवरण दर्ज करें। इसके बाद एक नया खाता बनाएं।
फिर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करने लॉगइन करें।
डैशबोर्ड में, 'CAT 2025 पंजीकरण' टैब पर जाएं।
इसके बाद अपना व्यक्तिगत विवरण डालें।
ऑनलाइन पंजीकरण फीस का भुगतान करें और सबमिट दबाएं।
पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें।