रिलायंस इंफ्रा को 1,325 करोड़ रुपये के शेयर, वारंट जारी करेगी रिलायंस पावर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2021

दिल्ली। रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने रविवार को अपनी प्रवर्तक कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कोकुल 1,325 करोड़ रुपये के 59.5 करोड़ इक्विटी शेयर और 73 करोड़ वारंट जारी करने के प्रस्ताव को की मंजूरी दी। रिलायंस पावर ने रविवार को शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने सूचीबद्ध कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 10 रुपये के निर्गम मूल्य पर 59.5 करोड़ इक्विटी शेयरों और 73 करोड़ तक की संख्या वारंट तरजीही आधार पर जारी किए जाने को मंजूरी दी।

इसे भी पढ़ें: जोकोविच ने सितसिपास को आखरी सेट में हराकर 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता

शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार इससे रिलायंस पावर के कर्ज में 1,325 करोड़ रुपये की कमी आएगी। रिलाइंस पावर का वर्ष 2021-22 में कुल ऋण 3,200 करोड़ रुपये घट जाएगा। नए शेयर जारी होने के बाद रिलायंस पावर में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य प्रवर्तकों का हिस्सा 25 प्रतिशत और वारंट को शेयर में परिवर्तित किए जाने के बाद उनकी हिस्सेदारी 38 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

प्रमुख खबरें

Kerala के कोझिकोड में ऑटो चालक की हत्या, आरोपियों तलाश शुरू

Noida में कपड़े बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

अलास्का की चोटी पर चढ़ाई करते वक्त गिरे पर्वतारोही का शव बरामद

अक्टूबर-दिसंबर में 448 अवसंरचना परियोजनाओं की लागत 5.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी