बाढ़ से बेहाल ओडिशा, बारिश में आई से कमी से मिली राहत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2019

भुवनेश्वर। बाढ़ से बेहाल दक्षिणी ओडिशा में गुरुवार को लगातार हो रही बारिश में कमी आई। अधिकारियों ने बताया कि इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी उतरना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने बताया कि बालासोर के नजदीक ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार की दोपहर को यह कमजोर पड़ गया। यह पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ और इसके पड़ोसी क्षेत्रों पर केंद्रित है। इसके पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ने पर और अधिक कमजोर होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में बारिश के प्रकोप के कारण नौ लोगों की मौत, 43 हजार लोगों को बचाया

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मारंदी ने कहा कि मल्कानगिरी और रायगढ़ सहित बाढ़ प्रभावित जिलों में हालात नियंत्रण में हैं। 

प्रमुख खबरें

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार

Pawar ने कहा, नेहरू-गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों ने देश के लिए खुद को बलिदान कर दिया