सूर्य मंदिर की प्रतिकृति हकीकत में तब्दील होगी: मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

भुवनेश्वर। राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के एक दिन बाद मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र ने आज कहा कि कोणार्क के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर की प्रतिकृति बनाने का उनका सपना अब हकीकत में तब्दील होगा। महापात्र ने यहां लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि कई लोगों ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को असंभव कार्य बताया है लेकिन देश को सूर्य मंदिर देने का कार्य अब जोर पकड़ेगा।

 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कुछ समय से एक नया कोणार्क मंदिर बनाने की कोशिश कर रहा हूं। अब मुझे लगता है कि मैं इस सपने को हकीकत में तब्दील करने के करीब जा रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि उनके संसद सदस्य बनने से इस प्रस्तावित परियोजना को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करेंगे। 

 

प्रख्यात मूर्तिकार को प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक महत्व के ढांचों के संरक्षण में योगदान देने को लेकर पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने राज्यसभा में मनोनीत किए जाने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आभार जताया।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला