Republic Day 2026 Traffic Advisory: दिल्ली में कौन-से रास्ते बंद, Metro का क्या है Schedule? देखें पूरा प्लान

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 24, 2026

दिल्ली प्रशासन की तरफ से 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के आस-पास के शहरों के साथ-साथ दिल्ली वाले भी शहर में घूमने निकलते हैं। इस दौरान ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो जाता है और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखना मुश्किल हो जाता। इसी कारण हर वर्ष प्रशासन कई सड़कों को अस्थायी रूप से बंद करता है और कुछ मार्गों पर यातायात को अन्य रास्तों से मोड़ दिया जाता है। इसके साथ ही, गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएमआरसी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवाओं के समय में भी बदलाव करती है। यदि आप दिल्ली में रह रहे हैं या 26 जनवरी को बाहर जाने की योजना बना रही हैं, तो इन सभी व्यवस्थाओं की जानकारी पहले से होना आपके लिए बेहद जरूरी है।


26 जनवरी को कहां-क्या बंद रहेगा


  - रिहर्सल के दौरान बंद रहेंगे ये रास्ते- शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की तरफ जाने वाले रास्ते दिल्ली में रिहर्सल के समय बंद रहेंगे। इन रास्तों पर भूलकर भी नहीं जाएं। इन मार्ग पर भारी वाहनों और माल ढोने वाले वाहनों के जाने की अनुमति नहीं है।


 - 22 जनवरी को शाम 4 बजे से ही परेड की रिहर्सल के चलते इसे बंद रखा गया था। 


 - वहीं, कर्तव्य पथ और रफी मार्ग बीच का हिस्सा भी बंद रहेगा।


 - विजय चौक पूरी तरह से बंद रहने वाला है।


इन रास्तों पर आज जाने से करें परहेज


  - कृषि भवन स्थित गोल चक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाली रायसीना रोड पर आवागमन न करें। इस मार्ग पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।


 - विजय चौक से रफी मार्ग जाने की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान रखे कि इन रास्तों के बीच कर्तव्य पथ चौराहे की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद रहेगा। 


किन रास्तों से जाना सही होगा


 - इस मार्ग से नहीं जा पाने वाले यात्री ट्रैफिक से बचने के लिए सफदरजंग रोड, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड, रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग और मदरसा टी-प्वाइंट जैसे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर सकते हैं जिससे आपकी यात्रा सुगम बनी रहेगी।


 - वहीं, ट्रकों के लिए अलग रास्ते तय किए गए हैं, जयपुर की तरफ से आने वाले ट्रक को पचगांव चौक से KMP एक्सप्रेसवे की ओर जाने के लिए कहा गया है। 


 - इसके अलावा, जो ट्रक गुरुग्राम के अंदर चलते हैं वह हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बॉर्डर, सोहना, पटौदी और फरुखनगर जैसे इलाकों से निकाल दिए जाएंगे।


  - एयरपोर्ट जाने वाले वाहन या दूसरे शहर या राज्य जाने वाले ट्रक, पचगांव चौक से KMP एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकते हैं।


इन गाड़ियों पर कोई रोक नहीं


-  दूध, सब्जी और फल लाने वाली गाड़ियों के साथ ही,  एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर कोई रोक नहीं है।


 परेड देखने जा रहे लोग कहां करें पार्किंग?


  - इस बार प्रशासन की तरफ से QR कोड वाली पार्किंग की सुविधा दी गई है।


  - वहीं, कुल 22 पार्किंग वाली जगहें तय की गई है, यहां वाहन पार्क किए जा सकते हैं।

 

  - इन सभी जगहों पर लगभग 8 हजार गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।


  - आपको इन QR कोड स्कैन की खासियत बताते हैं कि, जैसे ही आप स्कैन करेंगी, आपको आपकी सीट के पास वाली पार्किंग की जानकारी मिल जाएगी।


 - इससे न ही आपकी गाड़ी ज्यादा दूर पार्क होगी और न ही आप परेड देखने में लेट होगी। 


दिल्ली पुलिस की सलाह


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि आप 26 जनवरी के दिन अपनी गाड़ी से कम यात्रा करें। इससे फायदा यह होगा कि आप ट्रैफिक में नहीं फंसे रहेंगे। दूसरा फायदा यह होगा कि हर रोज आप अपनी गाड़ी से ही सफर करते हैं, तो कभी-कभी आपको इस तरह भी यात्रा करनी चाहिए। इसकी जगह आप 26 जनवरी को मेट्रो या बस से यात्रा करें।


कौन-से मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे?


 - 26 जनवरी को Central Secretariat (गेट 3 और 4) सुबह 3 बजे से ही बंद रहेंगे। कोई भी यात्री इन गेट से अंदर और बाहर नहीं जा पाएंगे।


 - इसके अतिरिक्त,  Udyog Bhawan (गेट 1) का भी एंट्री-एग्जिट आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहने वाला है।


 - यदि आप लाल किला जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि लाल किला गेट नंबर 3 और 4 और Jama Masjid का गेट नंबर 3 और 4 पर भी इसी तरह की रोक रहेगी।


 - जो यात्री दिल्ली जा रहे हें, वह भी Delhi Gate Metro पर गेट 1, 4 और 5 से आ-जा नहीं पाएंगे।


 - इसके साथ ही ITO Metro स्टेशन का गेट 3,4 और 6 भी बंद रहेगा। 


 - 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो से जुड़े अपडेट को पढ़ते रहें। 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup से बाहर होगा Pakistan? Bangladesh के लिए PCB चीफ नकवी की ICC को खुली धमकी

Gmail Tricks: फालतू मेल्स से मिनटों में पाएं छुटकारा

सरकारी अफसर का कुक (व्यंग्य)

Gujarat Voter List में बड़ा Game? Rahul Gandhi ने लगाया सुनियोजित वोट चोरी का गंभीर आरोप