हरियाणा को एक सुरक्षित और अपराध मुक्त राज्य बनाने में नागरिकों के समर्थन का अनुरोध

By विजयेन्दर शर्मा | Dec 31, 2021

चंडीगढ़ । पुलिस महानिदेशक  डीजीपी  प्रशांत कुमार अग्रवाल ने हरियाणा को एक सुरक्षित और अपराध मुक्त राज्य बनाने में नागरिकों के समर्थन का अनुरोध करते हुए उम्मीद जताई कि नए साल में पुलिस और जनता की साझेदारी और मजबूत होगी। उन्होंने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

नए साल की प्राथमिकताओं को उल्लेख करते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस 2022 में प्रोफेशनल पुलिसिंग को और सुदृढ़ करने के लिए नई तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अतिरिक्त, ड्रग माफिया, अपराध व अपराधियों सहित अन्य असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: दुबई की तर्ज पर हरियाणा में बनेगा बिजनेस-टॉवर

 

हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जेल सुपरिटेंडेंट शमशेर सिंह दहिया को निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्हें अंडर रूल-7 के तहत चार्जशीट करने के भी आदेश दिए गए हैं। गृह विभाग के ACS श्री राजीव अरोड़ा ने भ्रष्टाचार के आरोप में शमशेर दहिया को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

प्रमुख खबरें

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत

Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को ‘‘राष्ट्रीय संकट’’ बताया