पीएनबी घोटाला: रिजर्व बैंक ने कहा- छानबीन पूरी, आगे की कारवाई जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2018

 नयी दिल्ली। रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में छानबीन पूरी कर ली है औरमामले में आगे की कार्रवाईको लेकर जांच-परख की जा रही है। करीब13 हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच विभिन्न एजेंसियां कर रही हैं। सूचना का अधिकार के तहत किये गये एक आवेदन के जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा कि वह समय- समय पर बैंकों को उनकी कार्यप्रणाली में निहित परिचालन जोखिमों के प्रबंधन समेत निगरानी संबंधी चिंताओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक निर्देश जारीकरता रहा है।

 

पीएनबी घोटाले की जानकारी मिलने के बाद उठाये गये कदम तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने संबंधी किये गये प्रावधान के बारे में पूछे जाने पर रिजर्व बैंक ने कहा कि सार्वजनिक एवं निजी बैंकों को 20 फरवरी को एक गोपनीय परिपत्र जारी किया गया था। यह परिपत्र स्विफ्ट संबंधी परिचालन नियंत्रण को मजबूत किये जाने तथा समय के भीतर क्रियान्वयन से जुड़ा था। आरटीआई आवेदन के जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘छानबीन पूरी की जा चुकी है और आगे की कार्रवाई के लिएमामले पर गौर किया जा रहा है।’’ 

 

हालांकि, रिजर्व बैंक ने 20 फरवरी को जारी परिपत्र की अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि इसके खुलासे से देश के आर्थिक हित प्रभावित हो सकते हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि पीएनबी ने सबसे पहले 29 जनवरी को मुंबई की ब्राडी हाउस शाखा में 280 करोड़ रुपये के घोटाले की सूचना दी थी। इस सूचना को बाद में विभिन्न तारीखों पर संशोधित किया गया। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने घोटाले के संबंध में पीएनबी से मिली जानकारियों की भी विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया। उसने कहा, ‘‘विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा मामले की जारी जांच तथा तीसरे पक्ष की संलिप्तता के कारण इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है।’’

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान