नोएडा में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी से 18.3 लाख रुपए की साइबर ठगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2025

नोएडा सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में रहने वाले एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी को अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों उनके खाते से 18.3 लाख रुपए निकाल लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) शैव्या गोयल ने बताया कि रजत गोयल पुत्र वीरेंद्र कुमार गोयल निवासी ए-407 सेक्टर 46 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी हैं।

शिकायत के अनुसार, एक व्यक्ति ने उनके पिता को फोन कर कहा कि वह पेंशन विभाग से बोल रहे हैं और उनके पिता का जीवन प्रमाण पत्र चाहिए जो पेंशन के लिए आवश्यक है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके पिता ने उसकी बात पर विश्वास कर लिया तथा उसके द्वारा भेजी गई एपीके फाइल को अपलोड किया। इसी दौरान उक्त बदमाश ने उनके फोन को हैक कर उसमें मौजूद जानकारी के माध्यम से उनके खाते से 18 लाख 31 हजार रुपया निकाल लिये। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Pakistan में IED विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल, जांच शुरू

Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की

हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा