विराट कोहली की नम आंखें बताती हैं... King Kohli को लेकर ये क्या कह गए रिकी पोंटिंग

By Kusum | Jun 04, 2025

पंजाब किंग्स की हार के बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि भावुक विराट कोहली को नम आंखों के साथ घुटनों के बल बैठना दिखाता है कि पिछले 18 वर्षों से वह आईपीएल खिताब के लिए कितना बेकरार थे और ये टूर्नामेंट जीतना खिलाड़ियों के लिए कितना मायने रखता है। बता दें कि, कोहली मंगलवार को आईपीएल फाइनल के आखिरी पलों अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। उनकी टीम आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 2008 में शुरू हुई इस लीग का खिताब पहली बार जीता। 

पोंटिंग ने फाइनल के बाद कहा कि, आप आखिरी ओवर में उनकी आंखों में देख सकते हैं उनकी आंखों से आंसू आ रहे थे। खिलाड़ियों के लिए इसका यही मतलब है कि सभी के लिए इसका यही मतलब है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बार खिताब जीता है मुंबई ने भी कई बार लेकिन इस टूर्नामेंट को जीतना आसान नहीं है। ये उनता ही कठिन है जितना आप सोच सकते हैं। इस लीग का चैंपियन बनना काफी मुश्किल है। 

कोहली ने चैंपियन बनने के बाद युवा क्रिकेटर से टेस्ट  क्रिकेट का सम्मान करने की सलाह देते हुए कहा था कि खेल का पारंपरिक प्रारूप सर्वोपरि है। पोंटिंग ने अपना खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह समझ सकते हैं कि कोहली का क्या मतलब था। कोहली ने प्रसारकों से कहा कि, मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है। लेकिन फिर भी ये टेस्ट क्रिकेट से पंच पायदान नीचे है। मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट की इतना इज्जत है। उन्होंने कहा कि, मैं युवाओं से इतना ही आग्रह करूंगा कि टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करें। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलोगे तो दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग तुम्हारा सम्मान करेंगे। अगर दुनिया में क्रिकेट में सम्मान पाना है तो टेस्ट क्रिकेट खेलो और अपना सबकुछ उसे दे दो।  

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन