रीजीजू ने गांधी जयंती पर ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ में जुड़ने की अपील देशवासियों से की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2019

नयी दिल्ली। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने देशवासियों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन दो अक्टूबर को ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ में जुड़ने की अपील की।  ‘प्लॉगिंग’ में जॉगिंग करते हुए अपने चारों ओर से प्लास्टिक और अन्य कचरा उठाया जाता है। इससे दो फायदे होते हैं -स्वास्थ्य और स्वच्छता- जिसमें देश को साफ रखते हुए फिट भी रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त को फिट इंडिया अभियान लांच किया था और ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ इसी का हिस्सा है।

खेल मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपील करते हुए वीडियो डाली है जिसमें वह दिल्ली की सड़कों पर साइकिलिंग करते दिख रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान के दृष्टिकोण को लोगों का अभियान बनाना है इसलिये मैं आप सभी से भारी संख्या में इसमें भाग लेने का अनुरोध करूंगा क्योंकि हम फिट तो इंडिया फिट। ’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana