Rio Police ने बस में बंदूकधारी के कब्जे से 17 बंधकों को छुड़ाया, दो लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2024

ब्राजील की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक बंदूकधारी द्वारा बस में बंधक बनाए गए 17 लोगों को छुड़ा लिया गया है। इस बंदूकधारी ने रियो डी जिनेरियो की एक बस पर कब्जा कर लिया था और इस दौरान कम से कम दो लोग घायल हो गए।

रियो पुलिस ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर कहा कि विशिष्ट दस्ते की अगुवाई में की गई वार्ता के बाद बस में सवार सभी बंधक मुक्त हो गए हैं। पुलिस कर्नल मार्को एंड्रेड ने समाचार चैनल ‘ग्लोबो न्यूज’ से कहा कि बंदूकधारी की मंशा अभी साफ नहीं है।

एंड्रेड ने कहा, “बस के अंदर बच्चे और बूढ़े लोग हैं।” स्थानीय लोगों ने समाचार चैनल को बताया कि उन्होंने कई गोलियां चलने की आवाज सुनी। पुलिस ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री