रिया चक्रवर्ती ने खेला सुशांत की बहनों को विलेन बनाने का दांव! बहन ने सामने आकर दिया करारा जवाब

By रेनू तिवारी | Aug 10, 2020

 सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने आप को फंसता देख रिया चक्रवर्ती ने कुछ वाह्टसअप मेसेज के स्क्रीन शॉट रिलीज किये, जिसमें उन्होंने ये जाहिर करने की कोशिश कि वह निर्दोष है, सुशांत सिंह राजपूत के अपनी बहन के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। सुशांत और उनकी बड़ी बहन प्रियंका के बीच काफी तनाव था ।  रिया इस चैट के माध्यम से ये जाहिर कर रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बहन के बारे में उन्होंने ये बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: फेक फॉलोअर्स मामला: मुश्किल में फंसे रैपर बादशाह से 10 घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ

रिया ने जब से सुशांत की बहन के बारे में जब से ये चैट लील की है तब से रिया चक्रवर्ती के बारे में काफी ट्रोल किया जा रहा है। सुशांत की बहन की इनेज खराब करने के इरादे से रिया ने ऐ किया हैं। ये बात सुशांत के वकील ने कही हैं लेकिन अब रिया की चैट लीक करने वाली बाद का जवाब सुशांत सिंह राजपूत की बहन मे दिया है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर सुशांत का एक इंटरव्यू शेयर किया है जिसमें जब रिपोर्टन ने उनसे पूछा कि वह अपनी जिंदगी में सबसे करीब किसके हैं जिसके जवाब में सुशांत सिंह राजपूत केहते हैं मैं अपनी प्रियंका दीदी के काफी करीब हूं।

 

इस इंटरव्यू के शेयर करते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने लिखा कि इस इंचरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत खुद स्वीकार कर रहें है कि सुशांत के लिए उनकी बहन कितना महत्व रखती है। रिया की तरफ से जारी की गयी चैट कितनी सच है कितनी झूठ ये जांच का विषय है।  

प्रमुख खबरें

Premature Delivery: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं को हो रही प्रीमैच्योर डिलीवरी, शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर

भारत-रूस के संबंधों पर किसी देश का वीटो नहीं, पुतिन की यात्रा से नाराज US को जयशंकर की दो टूक

केरल HC से पलक्कड़ MLA को राहत, बलात्कार केस में गिरफ्तारी पर रोक

सीएम धामी का दावा, जनता से किया हर वादा निभाया, UCC लागू, चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम