By अनुराग गुप्ता | Nov 12, 2021
दुबई। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ ही पाकिस्तान का टी20 विश्व कप 2021 का सफर समाप्त हो गया। पाकिस्तान ने अभी तक अपने सारे मुकाबले जीते थे लेकिन टॉस गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान लड़ती हुई दिखाई दी। पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवाकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और फखर जमान ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी काबिल-ए-तारीफ रही क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मोहम्मद रिजवान आईसीयू में थे और वहां पर उन्हें 2 दिन रहना पड़ा था फिर भी उनका हौसला डगमगाया नहीं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली।
कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मोहम्मद रिजवान में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे लेकिन उनकी कोरोनो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि मुकाबले से पहले मोहम्मद रिजवान पूरी तरह से फिट दिखाई दिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। इस मुकाबले में उन्होंने एक उपलब्धि भी हासिल की और वो उपलब्धि थी एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने की।रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद रिजवान की आईसीयू वाली फोटो साझा करते एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि क्या आप सोच सकते हैं कि यह आदमी आज अपने देश के लिए खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। वह पिछले दो दिनों से अस्पताल में थे। मैसिव रिस्पेक्ट। इसके साथ ही शोएब अख्तर ने मोहम्मद रिजवान को हीरो बताया।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद रिजवान ने किसी को भी यह महसूस नहीं करने दिया कि वो एक दिन पहले अस्पताल में फेंकडों के इंफेक्शन से जूझ रहे थे।