दिल्ली की 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RJD ! तेजस्वी बोले- कांग्रेस से बात कर रहे मनोज झा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2020

पटना। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रही है। तेजस्वी ने कहा, “चुनाव के लिए हमारे प्रभारी मनोज झा (राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य) कांग्रेस के संपर्क में हैं। हमें सम्मानजनक सीटों की हिस्सेदारी और गठबंधन में चुनाव लड़ने की उम्मीद है।’’ उन्होंने उन रिपोर्टों, जिनमें कहा गया था कि राजद को 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव में पांच सीटें चाहिए थीं, जबकि कांग्रेस तीन से अधिक सीटें देने को तैयार नहीं है, के बारे में कहा, ‘‘इस बारे में झा बता सकते हैं, क्योंकि मैं बातचीत में शामिल नहीं हूं।’’

इसे भी पढ़ें: झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार, मुख्यमंत्री होंगे हेमंत सोरेन: तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा, “दिल्ली में ऐसी सीटें जहां बिहार और पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) वासी अच्छी खासी संख्या में हैं, हम इनमें से कुछ का चुनाव करना चाहते हैं। हमने अतीत में भी ऐसी सीटों पर जीत दर्ज की है।’’ उल्लेखनीय है कि राजद नेता आसिफ मुहम्मद खान ने 2009 में ओखला सीट जीती थी, लेकिन बाद में वह कांग्रेस में चले गए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में मंगलवार को एक रैली को संबोधित किया था। इस संबंध में तेजस्वी ने कहा, “वह (योगी) यहां आकर जहर उगल रहे हैं। उन्हें अपने राज्य में बेहतर काम पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।’’

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला