Uttarakhand: कैंची धाम के पास सड़क हादसा, बैरियर तोड़ते हुए 200 फीट नीचे गिरी कार

By अभिनय आकाश | Dec 18, 2025

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भोवाली के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। बरेली के इज्जत नगर से बाबा नीम करोली धाम जा रही एक स्कॉर्पियो कार में बच्चों समेत नौ लोग सवार थे। गुरुवार तड़के करीब 9:30 बजे अल्मोड़ा की ओर भोवाली पेट्रोल पंप से लगभग 500 मीटर आगे यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नैनीताल पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और अग्निशमन सेवाओं की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को भोवाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा केंद्र में भेज दिया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान बरेली जिले के चवान गांव की निवासी गंगा देवी (55) और बृजेश कुमारी (26) तथा बरेली के पीलीभीत की निवासी नैन्सी गंगवार (24) के रूप में की है।

इसे भी पढ़ें: High Court ने हल्द्वानी में अवैध ‘स्ट्रीट स्टॉल’, पार्किंग पर ठोस कार्ययोजना पेश करने को कहा

घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी सेंटर भेजा गया, कुछ घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है। यहां से तीन घायलों को बरेली ले जाया गया। सभी घायल यूपी और गुजरात के रहने वाले हैं। ये लोग सुबह कैंची धाम में दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन धाम से करीब 5 किलोमीटर पहले ही हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक कार में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।

प्रमुख खबरें

बड़ी कंपनी के सामने केंद्र सरकार कैसे हो जाती है लाचार

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नाथन लियोन, ग्लेन मैकग्राथ को छोड़ा पीछे

Vanakkam Poorvottar: सीमा पर सख़्ती, राज्य में तरक्की, Himanta Biswa Sarma का असम विकास मॉडल बना मिसाल

Sansad Diary: शिवराज ने कांग्रेस को खूब सुनाया, भरे सदन में प्रियंका ने गडकरी से की ये मांग