सट्टेबाजी ऐप मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से ED ने की 8 घंटे पूछताछ

By Kusum | Sep 23, 2025

ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप oneXbet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। केंद्रीय एजेंसी ने इस दौरान उनका बयान दर्ज किया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि उथप्पा सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और शाम साढ़े सात बजे वहां से बाहर निकले। 


उन्होंने बताया कि क्रिकेटर से पूछताछ की गई और मामले में धन सोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। इससे पहले एजेंसी इस मामले में क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमि चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ कर चुकी है। 


ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए अब पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद को भी मंगलवार और बुधवार को तलब किया है। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची