इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, डेल पोत्रो से होगी भिड़ंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2018

इंडियन वेल्स (अमेरिका)। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सत्र में जीत की लय जारी रखते हुए बोर्ना कोरिच को 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि इस स्विस सुपरस्टार को दुनिया के 49वें नंबर के खिलाड़ी कोरिच से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस सत्र में जीत का रिकार्ड जारी रखते हुए 17वां मुकाबला जीता। इससे पहले उनका करियर की सर्वश्रेष्ठ शुरूआत 2006 में रही थी जिसमें उन्होंने लगातार 16 मैच जीते थे। 

यह गत चैम्पियन अब इंडियन वेल्स में रिकार्ड छठा खिताब हासिल करना चाहेगा जिसके लिये उनकी भिड़ंत फाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगी। डेल पोत्रो ने कनाडा के मिलोस राओनिच को महज 65 मिनट में 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। 

प्रमुख खबरें

Astrology Upay: महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती हैं चूड़ियां, खरीदने व पहनने से पहलें जरूर जान लें ये नियम

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज