रोहन बोपन्ना विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2018

लंदन। रोहन बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन फ्रेडरिक नीलसन और जो सेलिसबरी के खिलाफ मैच के दौरान बीच से हट जाने के कारण विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल से बाहर हो गये। बोपन्ना और रोजर वेसलिन की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी दूसरे दौर के इस मैच में तब 4-6, 6-7(4), 1-2 से पीछे चल रही थी जब बोपन्ना चोटिल हो गये। इसके कारण इस जोड़ी को मैदान छोड़ा। 

 

बोपन्ना और रोजर वेसलिन पिछले साल भी यहां दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे। इस परिणाम का मतलब है कि पुरूष युगल में अब केवल तीन भारतीय खिलाड़ी ही बचे हुए हैं। विष्णु वर्धन और एन श्रीराम ने जोड़ी बनायी तथा उन्होंने पहले दौर में वेस्ले कूलहॉफ और मार्कस डेनियल को 7-6(5), 6-4, 7-6(4) से हराया। दिविज शरण और आर्टम सिताक की जोड़ी भी दौड़ में बनी हुई है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला