पश्चिम बंगाल में 13 अवैध रोहिंग्या पकड़े गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2022

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)|  उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से 13 कथित रोहिंग्या प्रवासियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग शुक्रवार शाम दो समूहों में दिल्ली और जम्मू से असम की ट्रेन पकड़ने के लिए बंगाल आए थे, तभी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की नजर उन पर पड़ी। अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद इन लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए लोग अमस और त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश में बने रोहिंग्या शिविर जाने की फिराक में थे।

प्रमुख खबरें

DC vs RR: हमें हराना मुश्किल होगा... राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग का बयान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाब, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की, विपक्ष पर बरसे PM Modi