रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा- यह साल अच्छा रहा, लेकिन इस चीज का है मलाल...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2019

कटक। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा का मानना है कि वर्ष 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाये हैं लेकिन वनडे विश्व कप नहीं जीत पाने का उन्हें एकमात्र मलाल है। भारतीय उपकप्तान ने इस साल विभिन्न प्रारूपों को मिलाकर दस शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनत जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा।

इसे भी पढ़ें: चैम्पियंस के साथ खेलें: शेन वॉटसन My 11 Circle में सौरव गांगुली से जुड़ें

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पारी की शुरूआत की। उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ‘मैन आफ द सीरिज ’का पुरस्कार जीतने के बाद कहा कि यह साल बहुत अच्छा रहा। विश्व कप जीतते तो और बेहतर होता लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर प्रारूप में हम अच्छा खेले।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम की गेंदबाजी दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ: डेल स्टेन

 

उन्होंने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रूकेगा। अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है। विश्व कप में पांच शतक और एक दोहरा शतक जमा चुके रोहित ने कहा कि अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं। मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं।

इसे भी पढ़ें: हिटमैन रोहित ने अपनी वाइफ को दिया प्यार भरा मैसेज, ऐसे किया बर्थडे विश

रणनीति पर अमल करना सबसे अहम है। उन्होंने स्वीकार किया कि आगे चुनौतियां है लेकिन कहा कि टीम को जीत का यकीन है। उन्होंने कहा कि लाल गेंद के प्रारूप में भी चुनौतियां थी लेकिन हम लगातार जीतकर तालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई