भारत की तरफ से टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2018

लखनऊ। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मंगलवार को 11वां रन पूरा करते ही भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में टीम की कमान संभालने वाले रोहित ने नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्हें इस श्रृंखला में विश्राम दिया गया है। कोहली ने 62 मैचों की 58 पारियों में 2102 रन बनाये हैं जबकि रोहित के नाम पर 86 मैचों की 79 पारियों में 2203 रन दर्ज हो गये हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271) के नाम पर है। रोहित अब दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं। उनके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक (2190), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (2140) और कोहली का नंबर आता है।

रोहित ने इस प्रारूप में 19वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया जो कि रिकार्ड है। कोहली 18 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने अपना चौथा शतक पूरा किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने तीन शतक लगाये हैं। इस बीच शिख्रर धवन टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने। इसके लिये उन्हें 20 रन की दरकार थी। धवन से पहले रोहित, कोहली, सुरेश रैना (1605), महेंद्र सिंह धोनी (1487) और युवराज सिंह (1177) ने यह उपलब्धि हासिल की।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला