By Kusum | Aug 11, 2025
भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के घर एक नई चमचमाती कार आई है। उनके कार कलेक्शन में एक लग्जरी कार और शामिल हो गई है। उन्होंने कुछ दिन पहले लाल रंग की लैम्बोर्गिनी कार खरीदी, जो दिखने में काफी खूबसूरत हैं।
कार से ज्यादा गाड़ी की नंबर प्लेन फैंस का ध्यान खींच रही है। रोहित की नई कार का नंबर 3015 है, जिसे हिटमैन ने बड़े सोच समझकर चुना हैं। ये नंबर चुनने के पीछे एक खास वजह भी है।
गाड़ी नंबर के पीछे जुड़े ये कनेक्शन
दरअसल, रोहित शर्मा की गाड़ी का नंबर 3015, है जो कि हिटमैन के दो बच्चे समाइरा और अहान की डेट ऑफ बर्थ से जुड़ा है। नंबर 30 रोहित की बेटी समाइरा की जन्म तिथि से लिया गया। समाइरा का जन्मदिन 30 दिसंबर 2018 को आता है जबकि नंबर 15 हिटमैन के बेटे अहान की बर्थडे डेट हैं।
इन दोनों को अगर जोड़े 30+15 तो 45 बनता है जो रोहित का जर्सी नंबर है। वहीं, रोहित की पुरानी कार का नंबर 264 था जो कि उनका वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित की इससे पहले नीले रंग की लैम्बोर्गिनी कार थी, जिसे उन्होंने एक फैंटेसी ऐप विनर को दे दी थी।
रोहित शर्मा की नई Lamborghini Urus का की कीमत भारत में एक्स शोरुम कीमत 4.57 करोड रुपये है। इलेक्ट्रिक मोड में ये एसयूवी 60 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। ऑन पेपर, कार का इंजन 620hp पावर का है जो 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है।