Rohit Sharma ने ट्रेनिंग की शुरू, अभिषेक नायर के साथ जिम में भी दिखे

By Kusum | Aug 15, 2025

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आगामी वनडे सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वह अभिषेक नायर के साथ जिम में ट्रेनिंग करते हुए दिखे। वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह मैदान पर नजर आ रहे हैं। फिलहाल, रोहित शर्मा दो महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं इस दौरान उन्होंने कई प्रतिस्पर्धा क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में मंबई इंडियंस के लिए मैच खेला था। 


वहीं कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे। इन सब अफवाहों के बीच रोहित ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और सीरीज की तैयारी पर ध्यान लगा रहे हैं। वह अभिषेक नायर के साथ ट्रेनंग कर रहे, जोकि उनके पुराने दोस्त और कोच भी हैं। रोहित का ग्राउंड पर टहलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। 


फिलहाल, रोहित शर्मा ने पहले टी20 और फिर टेस्ट को अलविदा कह दिया है। अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर चल रही चर्चां के बीच भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नई वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। 

 

वहीं बता दें कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल सकते हैं और उन्होंने लय में वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरू भी कर दी है। 

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे