हिटमैन रोहित ने अपनी वाइफ को दिया प्यार भरा मैसेज, ऐसे किया बर्थडे विश

By निधि अविनाश | Dec 21, 2019

दिल्ली। हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का आज जन्मदिन है। रितिका सजदेह अपना 32वां जन्मदिन मना रही है। इसी बीच रोहित शर्मा ने सोशल मिडिया पर प्यार भरे मैसेज से अपनी पत्नी को जन्मदिन विश किया है। रोहित ने रितिका के लिए लिखा, 'मेरे प्यार, मेरी ताकत और गेम चेंजर को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। समायरा और मुझे बहुत गर्व है कि हमारी जिंदगी में तुम रोशनी की तरह हो।' 

बता दें कि रोहित और रितिका की पहली मुलाकात साल 2008 में एक शूट के दौरान हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को शादी से पहले 6 साल तक डे़ट किया था और उसके बाद 13 दिंसबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की एक प्यारी से बेटी है जिसका नाम समायरा है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे ने मैदान में लगाए चौके-छक्के, बनाया दोहरा शतक

रोहित और रितिका को पहली बार भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मिलाया था। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि रितिका और युवराज का करीबी नाता है और वह य़ुवराज को भाई जैसा भी मानती है। 

प्रमुख खबरें

भारत और रूस की साझेदारी शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है : President Murmu

Banke Bihari Temple में हिंसक झड़प का मामला: दो सिपाहियों, चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत