By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2016
मैड्रिड। बार्सीलोना ने ला लिगा में 13 साल में अपने सबसे खराब प्रदर्शन को भुलाकर शानदार वापसी करते हुए लुई सुआरेज के चार गोल की मदद से डिपोर्टिवो ला कोरूना को 8–0 से हराया। इवान रेकिटिच, लियोनेल मेस्सी, मार्क बारट्रा और नेमार ने भी एक एक गोल किया।
बार्सीलोना अब अंकतालिका में शीर्ष पर है जबकि चार मैच बाकी हैं। रीयाल मैड्रिड ने एक अन्य मैच में विलारीयाल को 3–0 से हराया। इस जीत के दौरान हालांकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो घायल हो गए।