By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 07, 2026
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) की तरफ से वनपाल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। ऐसे में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन के जरिए ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
फॉर्म भरने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
इस भर्ती भाग लेने के लिए उम्मीदवार को सामान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) में योग्य घोषित होने चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सरकार द्वारा समकक्ष सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य। जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे भी आवेदन के लिए पात्र हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।
शारीरिक पात्रता
- पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 163 सेमी और सीना 84 सेमी (सामान्य) और 5 सेमी का फुलाव होना चाहिए।
- इसके अतिरिक्त महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 150 सेमी और सीने का घेराव 79 सेमी और 5 सेमी का फुलाव होना चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी/राज्य से आने वाले महिला पुरुष अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की गई है।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या फिर SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के बाद सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके किया जा सकता है। आवेदन के लिए पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद ही अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्राक्रिया को कंप्लीट कर सकते हैं।