संसद में विपक्ष का हंगामा, बाहर राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन, अंदर पीएम मोदी कर रहे कोर ग्रुप की बैठक

By अंकित सिंह | Jul 22, 2021

आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। लेकिन विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है। कोरोना वायरस हैंडलिंग को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर आक्रमक है। इसके साथ ही साथ पेगासस सॉफ्टवेयर का मामला भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है। किसानों का मुद्दा भी चरम पर है। आज किसान जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं। ऐसे में संसद में आज कृषि कानूनों के खिलाफ भी गूंज सुनाई देगी। कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है जबकि राज्यसभा 12:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद है। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा भी 12:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गया है। दूसरी ओर किसानों के मुद्दे को लेकर पंजाब कांग्रेस के सांसद संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी, गौरव गोगोई, रवनीत बिट्टू, राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और कई अन्य सांसद इस धरने में शामिल हुए। कांग्रेस सांसदों ने ‘काले कानून वापस लो’ और ‘प्रधानमंत्री न्याय करो’ के नारे लगाए। मुख्य विपक्षी पार्टी के सांसदो ने संसद भवन परिसर में यह धरना उस वक्त दिया जब मानसूत्र के दौरान केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि अब तक 3 दिनों में लोकसभा का एक भी सत्र सही ढंग से नहीं चल पाया है।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज