बंग्लादेशी घुसपैठिये की दोहरी पहचान पर बवाल, भाजपा और तृणमूल में तकरार

By अभिनय आकाश | Jun 21, 2025

पश्चिम बंगाल में एक इमिग्रेशन पॉइंट पर एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह भारतीय पहचान पत्र का उपयोग करके देश में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति सलीम शेख (31) मुर्शिदाबाद का रहने वाला है, जिसके पास दोहरी पहचान पाई गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालदा के महदीपुर इमिग्रेशन पॉइंट पर जांच के दौरान उसके पास से एक बांग्लादेशी पहचान पत्र जब्त किया गया। कार्ड पर उसका नाम मोहम्मद दिलवर (30) राजशाही का बताया गया है। आगे की जांच में पता चला कि वह स्थानीय निवासी होने का दिखावा करने के लिए भारतीय पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, वीजा और कुछ भारतीय मुद्रा भी बरामद की।

इसे भी पढ़ें: CM हो तो हिमंत बिस्व सरमा जैसा हो, Dhubri में गाय का सिर काटने वालों पर Himanta सख्त, Assam Police को दिये देखते ही गोली मारने के आदेश

इंग्लिश बाज़ार पुलिस ने शेख को हिरासत में लेकर मालदा जिला न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है, भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल सरकार पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। दक्षिण मालदा जिले के भाजपा अध्यक्ष अजय गांगुली ने आरोप लगाया कि सीमावर्ती जिलों में फर्जी मतदाता सक्रिय हैं और चुनावी गड़बड़ियों में शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज