डॉलर के मुकाबले रुपया आज: शुरुआती कारोबार में 30 पैसे गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2019

मुंबई। कमजोर आर्थिक वृद्धि का हवाला देते हुए मूडीज के भारत के रैकिंग परिदृश्य को नकारात्मक करने के बाद शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 30 पैसे गिरकर 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से भी रुपये पर दबाव रहा। 

इसे भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले रुपया आज: शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे कमजोर

हालांकि , विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने स्थानीय मुद्रा में गिरावट को कम करने का प्रयास किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में यह बृहस्पतिवार के बंद के मुकाबले 30 पैसे गिरकर 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया बृहस्पतिवार को 70.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 926.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला