US dollar के मुकाबले रुपया छह पैसे गिरकर 82.24 पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2023

मुंबई। विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 82.24 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एक ओर अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और दूसरी ओर घरेलू शेयर बाजारों में तेजी तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.22 पर खुला और फिर पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.24 पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: SpiceJet की सहायक स्पाइसएक्सप्रेस 10 करोड़ डॉलर जुटाएगी

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.18 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत गिरकर 102.66 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.77 प्रतिशत बढ़कर 73.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

प्रमुख खबरें

ग्रामीण मंत्रालय ने मंत्रियों को दी VB-G RAM G योजना की विस्तृत रिपोर्ट, विपक्ष को जवाब देने की तैयारी

Paush Navami Vrat: पौष नवमी व्रत से होते हैं सभी कष्ट दूर

सत्ता स्थायी नहीं: Karnataka में Siddaramaiah को शिवकुमार का सीधा संदेश! सियासी सरगर्मी बढ़ी

Vaikuntha Ekadashi 2025: 30 दिसंबर को खुलेगा स्वर्ग का द्वार, जानें शुभ मुहूर्त और पाएं मोक्ष का वरदान