By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2025
कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और आयातकों एवं विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की लगातार बढ़ती मांग के कारण रुपये ने बृहस्पतिवार को सुबह सीमित दायरे में कारोबार किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.59 प्रति डॉलर पर खुला। इसके बाद इसने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.58 के उच्च तथा 85.67 के निम्न स्तर को छू गया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 85.58 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.49 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 800.99 अंक की गिरावट के साथ 80,795.64 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 251.25 अंक फिसलकर 24,562.20 अंक पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,201.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।