रूपेश शाह ने जीता व्यक्तिगत बिलियर्ड्स खिताब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2018

पुणे। ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे रूपेश शाह ने आज यहां भारत पेट्रोलियम द्वारा आयोजित 14वें पीएसपीबी अंतर इकाई टूर्नामेंट में व्यक्तिगत बिलियर्ड्स खिताब जीत लिया। शाह ने इंडियन ऑयल के क्यू खिलाड़ी धवज हारिया को एकतरफा फाइनल में 3-0 से मात देकर ट्राफी हासिल की। 

सेमीफाइनल में शाह ने इंडियन ऑयल के क्यू खिलाड़ी ब्रिजेश दमानी को भी 3-0 के अंतर से हराया था। ओएनजीसी ने कल बीती रात स्नूकर खिताब और बिलियर्ड्स खिताब जीता था।