Russia ने Ukraine युद्ध की आलोचना करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2023

रूस की अदालत ने दोस्त के साथ फोन पर बातचीत करने के दौरान यूक्रेन युद्ध की आलोचना करने पर एक पूर्व पुलिस अधिकारी को देश की सेना के बारे में भ्रामक सूचना फैलाने का दोषी करार दिया है। अदालत ने यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद क्रेमलिन द्वारा लाए गए नए कानून के तहत पूर्व अधिकारी सेमिल वेडेल को सोमवार को सात साल कारावास की सजा सुनाई। आरोप है कि रूस की सरकार इस कानून का इस्तेमाल विरोधियों की आवाज दबाने के लिए कर रही है। दोषी करार दिए गए अधिकारी को रिहा होने के बाद अगले चार साल तक पुलिस में काम करने की अनुमति नहीं होगी।

अधिकारियों ने वेडेल पर आरोप लगाया कि उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक बयान से अलग जाकर भ्रामक सूचना फैलाई। मामले के अभियोजक के मुताबिक वेडेल ने पिछले साल तीन बार अपने मित्र से बात की और इस दौरान रूस का उल्लेख ‘हत्यारे देश’ के तौर पर किया, अभिवादन के दौरान ‘यूक्रेन का महिमामंडन’ किया और दावा किया कि युद्ध में रूस को ‘भारी नुकसान’ हुआ है। यूक्रेन में जन्मे वेडेल ने कहा कि वह कीव पुलिस विभाग में मौजूद अपने दोस्त से केवल सूचना साझा कर रहे थे जिनपर वह भरोसा करते हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील