रूसी प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए बेलारूस पहुंचा : क्रेमलिन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022

कीव, (एपी) रूस ने कहा है कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए बेलारूस के होमेल शहर पहुंच गया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में सैन्य अधिकारी और राजनयिक शामिल हैं। उन्होंने कहा, रूसी प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए तैयार है और हम यूक्रेन के अधिकारियों का इंतजार कर हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि वे रूस से बातचीत के लिये तैयार हैं लेकिन बेलारूस में नहीं। उनका कहना है कि बेलारूस का इस्तेमाल उन पर आक्रमण के लिये किया गया।

उन्होंने पहले भी रूस से शांति वार्ता करने के लिए तैयार होने की इच्छा जतायी थी हालांकि वार्ता के लिये स्थान तथा समय के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी थी। रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर हमला कर दिया और उसकी सेना राजधानी कीव के करीब पहुंच गयी हैं तथा देश के तट पर उसने अच्छी-खासी बढ़त बना ली है। वहीं, यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि रूस के सैनिक देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुस गए हैं और सड़कों पर लड़ाई जारी है।

प्रमुख खबरें

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम

Coffee Beans को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey