Ajit Doval Putin Meet: मोदी का इंतजार रहेगा...NSA डोभाल से मिलकर बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन

By अभिनय आकाश | Sep 12, 2024

 रूस और यूक्रेन के बीच 900 से भी अधिक दिनों से जंग जारी है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल रूस के दौरे पर हैं। रूस दौरे पर एनएसए डोभाल ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। रूसी राष्ट्रपति ने 22 अक्टूबर को द्विपक्षीय मुलाकात का प्रस्ताव दिया। पुतिन ने कहा कि कजान में पीएम मोदी का इंतजार रहेगा। दरअसल, अक्टूबर के महीने में रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। पीएम मोदी इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए ही रूस पहुचेंगे। 

इसे भी पढ़ें: BRICS Summit: आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर जोर, आईसीटी की ओर, NSA डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में जानें क्या कहा

जब पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात की थी। उसी दौरान पीएम मोदी ने एनएसए को रूस दौरे पर भेजने की बात कही थी। आपको बता दें कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने में जुटा है और हर पक्ष से बातचीत कर रहा है। अजित डोभाल ब्रिक्स देशों के एनएसए स्तर की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को में हैं। डोभाल की यात्रा इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ-साथ वो भी मौजूद थे। 

प्रमुख खबरें

Putin India Visit: Rajghat पहुंचकर President Putin ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, विजिटर बुक में लिखा संदेश

Ginger and Garlic Soup: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं, घर पर बनाएं ये जादुई अदरक-लहसुन सूप, डायबिटीज और हार्ट के लिए भी वरदान

Dhurandhar रिलीज से पहले Yami Gautam का बड़ा बयान, फिल्मों के पेड प्रमोशन पर साधा निशाना, ऋतिक रोशन ने भी किया समर्थन

500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरा: अगर यात्रियों का ध्यान नहीं तो मंत्रालय बंद करें