जेलेंस्की की यात्रा के ठीक बाद Russia के प्रतिबंधित गृह मंत्री सऊदी अरब के दौरे पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2023

यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर पश्चिम में प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूसी गृह मंत्री ने मंगलवार को सऊदी अरब का दौरा किया और अपने समकक्ष के साथ बातचीत की। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। रूसी गृह मंत्री व्लादिमीर कोलोकोल्त्सेव की रियाद यात्रा के पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पिछले हफ्ते सऊदी अरब के बंदरगाह शहर जेद्दा में अरब लीग के एक शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था। ये यात्राएं इस बात को उजागर करती हैं कि सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों ने यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस के साथ अपने संबंधों को बनाए रखा है।

अरब जगत सुरक्षा मामले में पारंपरिक रूप से अमेरिका का करीब रहा है। सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, कोलोकोल्त्सेव ने सऊदी अरब के गृह मंत्री प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ बिन सऊद से मुलाकात की। एजेंसी की खबर में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा गया है कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने साझा हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा, दोनों देशों के गृह मंत्रालयों के बीच सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार किया। रूसी मीडिया ने इस यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सीरिया और यूक्रेन में रूस की गतिविधियों को लेकर प्रतिबंधों के तहत अमेरिका ने 2018 में कोलोकोल्त्सेव को प्रतिबंधित किया था।

प्रमुख खबरें

सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को लगा जोर का झटका धीरे से

सरकारी गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

Amethi LokSabha Election: यादगार होगी स्मृति ईरानी की जीत!

Top 7 news of the week: अंतरिम बेल पर चुनाव प्रचार करते केजरीवाल, CM आवास में मारपीट के आरोप लगाती स्वाति मालीवाल