रूत्विका, सिरिल, प्रणव सिक्की रूस ओपन के फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2016

ब्लादीवोस्तोक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रूत्विका शिवानी गाडे और सिरिल वर्मा रूस ओपन ग्रां प्री में क्रमश: महिला और पुरूष एकल फाइनल में पहुंच गए। चौथी वरीयता प्राप्त रूत्विका ने स्थानीय खिलाड़ी और दूसरी वरीयता प्राप्त सेनिया पोलिकारपोवा को 22–20, 21–13 से हराया। अब उसका सामना रूस की एवजेनिया कोसेत्स्काया से होगा जिसने शीर्ष वरीयता प्राप्त हमवतन नतालिया पेरमिनोवा को 19–21, 21–16, 21–8 से मात दी। 

पुरूष एकल में सिरिल ने रूस के अनातोली यार्त्सेव को मात दी । अब वह मलेशिया के जुल्फाडली जुल्किफ्ली से खेलेंगे। मिश्रित युगल में एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा ने स्थानीय खिलाड़ियों अनातोली यात्र्सेव और एवजेनिया कोसेत्स्काया को 21–11, 21–17 से हराया। भारतीय जोड़ी का सामना अब रूस के ब्लादीमिर इवानोव और वालेरिया सोरोकिना से होगा।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत