London में S Jaishankar: एस जयशंकर के विरोध में खालिस्तानियों ने कर दी शर्मनाक हरकत

By रितिका कमठान | Mar 06, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय लंदन के दौरे पर है। चैथम हाउस थिंक टैंक में एस जयशंकर में एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जैसे ही विदेश मंत्री अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े, तभी वहां खड़े खालिस्तानी समर्थकों ने कुछ ऐसा कर दिया जो बेहद शर्मनाक था।

 

खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों एस जयशंकर को देखकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिनों के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर लंदन के चैथन हाउस थिंक टैंक में भारत के उदय और विश्व में भूमिका मुद्दे पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस कार्यक्रम में एस जयशंकर ने कश्मीर, रेसिप्रोकल टैरिफ और ट्रंप की नीतियों पर जमकर बात की है।

 

इस कार्यक्रम के बाद जब एस जयशंकर अपनी कार की ओर बढ़े तो खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। खालिस्तानियों ने कार का रास्ता रोका। खालिस्तानियों ने इस दौरान तिरंगा भी फाड़ दिया। इस बीच खालिस्तानियों को मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटाया।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज