S Jaishankar ने Kazakhstan के Deputy Prime Minister से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां कजाखस्तान के उपप्रधानमंत्री मूरत नूरतलेउ से मुलाकात की और रणनीतिक साझेदारी के विस्तार तथा विभिन्न प्रारूपों में मध्य एशिया के साथ भारत की बढ़ती भागीदारी पर चर्चा की।

जयशंकर चार जुलाई को यहां होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने का फैसला लिया था, जिसके बाद जयशंकर भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

जयशंकर ने नूरतलेउ के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। नूरतलेउ विदेश मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे हैं। जयशंकर ने एक्स पर कहा, आज (मंगलवार) अस्ताना में कजाखस्तान के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मूरत नूरतलेउ से मिलकर बहुत खुशी हुई। एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट समिट में आमंत्रित करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

प्रमुख खबरें

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति

Filmfare OTT Awards 2025 | ब्लैक वारंट का दबदबा, सान्या मल्होत्रा ​​ने मिसेज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता | Full Winners List

गाड़ी में बिठाया और ले पहुंचे म्यूज़ियम, PM मोदी के लिए ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस