सबालेंका बनी Australian Open महिला चैम्पियन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2023

आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल फाइनल में शनिवार को यहां विम्बलडन चैम्पियन एलेना रायबकिना को शिकस्त देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। बेलारूस की 24 साल की इस खिलाड़ी ने यहां के मेलबर्न पार्क में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। उनके सात डबल फॉल्ट किये लेकिन 51 विनर्स में से 17 ऐस लगाये। सबालेंका के लिए अब तक यह साल शानदार रहा है। उन्होंने अपने सभी 11 मुकाबले में जीत दर्ज की है।

इस दौरान उन्होंने दो खिताब भी अपने नाम किये। मैच में सबालेंका के 13 ब्रेक प्वाइंट के मुकाबले रायबकिना ने सात अंक बटोरे। सबालेंका ने सत्र का पहला सेट भी रायबकिना के खिलाफ ही फाइनल मुकाबले में गंवाया। कजाखिस्तान की रायबकिना इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक की चुनौती को खत्म की थी लेकिन फाइनल में शानदार शुरुआत को वह जारी नहीं रख सकी। सबालेंका इससे पहले तीन बार ग्रांड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन अपनी पहली चैम्पियनशिप के साथ ही वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जायेंगी। पहले सेट में पिछड़ने के बाद सबालेंका ने दूसरे सेट से मैच का रूख मोड़ना शुरु किया और लगभग ढाई घंटे तक चले मुकाबले को अपने किया।

प्रमुख खबरें

Southern Brazil में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत

Amit Shah आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

ड्यूटी के दौरान सो गया स्टेशन मास्टर, आधे घंटे तक हरी झंडी का इंतजार करती रही ट्रेन

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार