By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2017
नयी दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हैदराबाद के स्टार्टअप कॉलहेल्थ में निवेश करने संबंधी बातचीत रद्द कर दी है। तेंदुलकर के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। तेंदुलकर के कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि कालहेल्थ के साथ बातचीत शुरूआती चरण से आगे नहीं बढ़ी।
कालहेल्थ सर्विसेज के सीएफओ सतीश कोट्टाकोटा ने संपर्क करने पर कहा, ‘तेंदुलकर व पी वी सिंधु ने कालहेल्थ में अभी कोई निवेश नहीं किया है।’ इस बारे में तेंदुलकर व सिंधु को भेजे ईमेल का कोई जवाब नहीं आया।