Punjab Local Body Election Results: नगर निकायों में SAD को बढ़त, कांग्रेस और AAP के बीच कड़ी टक्कर

By अभिनय आकाश | Dec 17, 2025

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी रही। राज्य भर में स्थापित 154 केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। 14 दिसंबर को 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन से सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था। दिन भर चले मतदान में 48% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 9,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे। पटियाला में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें पटियाला-नाभा रोड पर स्थित मतगणना केंद्र में प्रवेश करने से रोका गया। एसएडी नेता जसपाल सिंह ने दावा किया कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के बेटे राहुल सैनी मतगणना केंद्र के अंदर मौजूद थे, जबकि विपक्षी प्रतिनिधियों को प्रवेश से रोक दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Punjab Kings ने इन चार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा, कप्तान श्रेयस अय्यर ने कह दी ये बड़ी बात

विपक्षी नेताओं ने पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की और चेतावनी दी कि निरंतर हस्तक्षेप से लोकतंत्र में जनता का विश्वास कमज़ोर होगा। शाम्भू ब्लॉक के लिए मतगणना के दौरान, घानाउर स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज में पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक गुरलाल सिंह घानाउर बिना अनुमति के मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गए। जलालपुर ने दावा किया कि वैध पास होने के बावजूद उन्हें और उनके मतगणना एजेंटों को बाहर ही रोक दिया गया, जबकि विधायक को अंदर जाने दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद केंद्र में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसे भी पढ़ें: अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने पार्टी चिन्हों पर जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव लड़े।

प्रमुख खबरें

0 एडमिशन! तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लगभग 70% सरकारी स्कूल खाली पड़े

समुंदर की गहराई में अब दुश्मन की खैर नहीं, नेवी में शामिल हुआ MH-60R रोमियो

राष्ट्रपति भवन में परमवीर दीर्घा का उद्घाटन, PM Modi ने एक्स पर लिखा, है नमन तुम्हें हे प्रखर वीर

नगर निगम चुनावों से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका! MLC प्रज्ञा सातव भाजपा में हो सकती हैं शामिल