Asia Cup 2025: हारिस रऊफ को सजा होनी तय, साहिबजादा फरहान ने अपने बचाव में लिया विराट कोहली का गलत नाम

By Kusum | Sep 26, 2025

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। टीम इंडिया ने 21 सितंबर को हुए मैच में साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के उकसावे वाले सेलिब्रेशन पर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से शिकायत की थी। इस मामले की सुनवाई आज हो रही है जिसमें एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। 


अभी तक कहा जा रहा है कि, उसके अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ पर आर्थिक जुर्माना लगने तय माना जा रहा है। वहीं दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से कहा कि न सेलिब्रेशन तो विराट कोहली ने भी क्या था। हालांकि, यहां उनको महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेना चाहिए था। 


उन्होंने ये भी कहा कि मैं खैबर पख्तूनवा का रहने वाला हूं। वहां पर इस तरह का सेलिब्रेशन होता है इसलिए मैंने ऐसा किया। फरहान ने इसे राजनीति से प्रेरित नहीं बताया है।


बता दें कि, भारतीय टीम ने 21 तारीख के एशिया कप के मैच में पाकिस्तान टीम के दो खिलाड़ियों के अभद्र व्यवहार की शिकायत की थी। मैच में फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था जिसमें उन्होंने बैट को गन की तरफ पकड़ चलाने की इशारा किया था।      

वहीं हारिस राउफ ने बाउंड्री लाइन पर प्लेन गिरने का इशारा किया था और उंगली से 6-0 का इशारा किया था। भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें भारत ने पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को नेस्तेनाबूद किया था। पाकिस्तानी की आर्मी ने भी जवाबी फायरिंग की थी, लेकिन मुंह की खाई थी। हालांकि, पाकिस्तान के लोगों ने ये अफवाह उड़ाई थी की उनके सेना ने भारत के 6 राफे मार गिए जबकि भारत एक भी विमान को गिरा नहीं पाया। 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?