Sai Praneeth क्वार्टरफाइनल में, जॉर्ज और अस्मिता बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2023

भारत के बी साई प्रणीत ने गुरूवार को यहां थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कोरियाई क्वालीफायर हियोक जिन जियोन को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्रणीत ने पुरूष एकल के दूसरे दौर के मैच में अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को 24-22 7-21 22-20 से शिकस्त दी। अब उनका सामना अंतिम आठ दौर में छठे वरीय चीन के लि शि फेंग से होगा। इससे पहले किरण जॉर्ज और अस्मिता चालिहा को अपनी अपनी स्पर्धा के दूसरे दौर में तीन गेम तक चले मुकाबले में हार मिली।

ओडिशा ओपन चैम्पियन जॉर्ज को पुरूष एकल में हांगकांग के तीसरे वरीय ली चेयुक यिऊ से 22-20 15-21 20-22 से पराजय का सामना करना पड़ा। अस्मिता को महिला एकल के राउंड 16 मैच में डेनमार्क की छठी वरीय डेन होजमार्क जार्सफेल्ट से 21-19 13-21 27-29 से हार मिली। मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर को इंडोनेशिया की अकबर बिनटांग काहयोनो और मार्शेला जिस्चा इस्लामी की जोड़ी से 19-21 16-21 हार मिली। एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर भी दूसरे दौर की बाधा पार नहीं कर पाये।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील